pro kabaddi me 300 tack points मंजीत चिल्लर ने रचा इतिहास टैकल पॉइंट्स लेने वाले पहले खिलाड़ी बने

pro kabaddi me 300 tack points मंजीत चिल्लर ने रचा इतिहास टैकल पॉइंट्स लेने वाले पहले खिलाड़ी बने

pro kabaddi me 300 tack points





बताया जा रहा है की pro kabaddi लीग सीजन 6 में कल के दिन दिल्ली लेग के अंतिम मुकाबले में मेजबान दबंग दिल्ली में तमिल थलाइवास को 37-33 से हरा दिया है। बता दे की कल खेले गए इस मुकाबले में तमिल थलाइवास के ऑल राउंडर मंजीत चिल्लर ने प्रो कबड्डी लीग में भी इतिहास रचते हुए सबसे बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया है।

latestnewsnow
Updated 14:05 07-12-2018

यह भी पढ़ें-  India vs Australia, 1st test, Day 2, Live भारतीय टीम की ऑस्ट्रेलिया में असली परीक्षा 6 सितंबर से शुरू


और बता दे की दिल्ली के खिलाफ कल इस मुकाबले में मंजीत चिल्लर ने 2 टैकल प्वाइंट ले लिए है । और इन 2 प्वाइंट्स के साथ ही मंजीत चिल्लर ने भी pro kabaddi लीग के इतिहास में 300 टैकल पॉइंट लेने वाले पहले खिलाड़ी बन गए है । और कल के मैच को मिलाकर मंजीत चिल्लर के 91 मैचों प्रो कबड्डी मैचों में बता दे की 301 टैकल प्वाइंट हो गए हैं। बताया जा रहा है की डिफेंस के अलावा रेडिंग में भी मंजीत चिल्लर का प्रदर्शन बहुत ही लाजवाब रहा है और बता दे की उन्होंने अब तक 220 रेट प्वाइंट के लिए है।


यह भी पढ़ें-  Hockey World Cup विश्व कप मलेशिया ने पाकिस्तान से खेला हॉकी ड्रॉ



बताया जा रहा है की मंजीत चिल्लर में pro kabaddi लीग की शुरुआत को बेंगलुरू बुल्स की टीम के साथ की थी और बताये दे की प्रो कबड्डी लीग सीजन में 1 और 2 में मंजीत चिल्लर बेंगलुरु बुल्स का हिस्सा रहे थे। और इसके बाद प्रो कबड्डी लीग सीजन 3 और 4 में मंजीत चिल्लर ने पुनेरी पलटन की कप्तानी की। बता दे की सीजन 5 में मंजीत चिल्लर ने एक बार फिर टीम बदली और जयपुर के पिंक पैंथर्स में शामिल हो गए। और प्रो कबड्डी लीग के पांच सीजन खेलने के बाद छठे सीजन में मंजीत चिल्लर को तमिल थलाइवास ने अपनी टीम में शामिल कर लिया है।

यह भी पढ़ें- ध्यान से पढ़िए भारत की महिला ने हैंडबॉल चैंपियनशिप में सिंगापुर को मात दे दी



बता दे की मंजीत चिल्लर को pro kabaddi लीग के सीजन दो में सबसे ज्यादा टैकल पॉइंट लेने के लिए स्टार स्पोर्ट डिफेंडर ऑफ द टूर्नामेंट का अवार्ड दिया गया था। मंजीत चिल्लर ने भी इस सीजन में 51 टैकल प्वाइंट लिए थे। और बता दे की इसके अलावा मंजीत चिल्लर को प्रो कबड्डी लीग सीजन 2 में मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर का खिताब भी दिया गया था।

यह भी पढ़ें- गौतम गंभीर ने किया संन्यास का ऐलान मंगलवार 4 दिसंबर को दो वर्ल्ड कप फाइनल

pro kabaddi me 300 tack points मंजीत चिल्लर ने रचा इतिहास टैकल पॉइंट्स लेने वाले पहले खिलाड़ी बने pro kabaddi me 300 tack points मंजीत चिल्लर ने रचा इतिहास टैकल पॉइंट्स लेने वाले पहले खिलाड़ी बने Reviewed by Kishor Khatri on December 07, 2018 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.