India vs Australia, 1st test, Day 2, Live भारतीय टीम की ऑस्ट्रेलिया में असली परीक्षा 6 सितंबर से शुरू
India vs Australia, 1st test, Day 2, Live भारतीय टीम की ऑस्ट्रेलिया में असली परीक्षा 6 सितंबर से शुरू
![]() |
India vs Australia |
latestnewsnow
Updated 12:37 07-12-2018
यह भी पढ़ें- Hockey World Cup विश्व कप मलेशिया ने पाकिस्तान से खेला हॉकी ड्रॉ
बता दे की मैच में भारत शुरू से संघर्ष करता आ रहा है तब नजर आया जब उसका शीर्ष क्रम कंगारू पेस बैटरी के सामने ख़त्म हो गया। अभ्यास मैच की दूसरी पारी में फार्म मे लौटने वाले केएल राहुल ने भी सबको एक बार फिर से निराश कर दिया है। बता दे की राहुल आउट होने वाले पहले बल्लेबाज बने। और उसके बाद देखते ही देखते 10 ओवरो में विराट कोहली समेत भारत के तीनों शीर्ष क्रम के बल्लेबाज पैवेलियन जा चुके थे।बता दे की उसके बाद रहाणे भी कुछ खास नहीं कर पाए और बस 13 रन के निजी स्कोर पर चलते बने। बता दे की ऐसे में जब भारत के 4 विकेट 50 रनों के अंदर ही गिर गए थे तो अब रोहित शर्मा और चेतेश्वर पुजारा के ऊपर सबसे बड़ी जिम्मेदारी थी।
यह भी पढ़ें- ध्यान से पढ़िए भारत की महिला ने हैंडबॉल चैंपियनशिप में सिंगापुर को मात दे दी
बता दे की पुजारा ने तो अपनी जिम्मेदारी को आखिरी समय तक निभाई परन्तु हिटमैन के नाम से मशहूर रोहित शर्मा भी यहां जरूरत से ज्यादा उतावले पन के शिकार हो गए है और नाथन लियोन को लगातार दो गेंदों पर छक्का जड़ने के लालच में टॉप ऐज लगवा बैठे है। यही हाल ऋषभ पंत का भी रहा। वे और रोहित दोनों ही क्रीज पर नजरे जमाकर आउट हुए है । अब पुजारा के नाम पहला दिन और ऐसे में जब भारत को 127 रनों पर 6 विकेटों के झटके लग चुके थे, और पुजारा-अश्विन ने मिलकर पारी को संभाला है । बता दे की दोनों ने अर्धशतकीय भागीदारी भी पूरी की है । परन्तु 25 रनों के निजी स्कोर पर अश्विन भी पुजारा का साथ छोड़कर चलते बन गए है । बताया जा रहा है की तब तक भारत 200 पार नहीं कर पाया था। उसके भी बाद पुजारा ने जो किया उसको हम यहाँ बता रहे है उसकी जितनी तारीफ की जाए उतना ही कम है।
यह भी पढ़ें- गौतम गंभीर ने किया संन्यास का ऐलान मंगलवार 4 दिसंबर को दो वर्ल्ड कप फाइनल
बताया जा रहा है की पुजारा ने निचले क्रम के बल्लेबाजों के साथ भी छोटी-छोटी लेकिन तेज गति की साझेदारियां करके टीम का स्कोर को 250 रन पहुंचा दिया है। बता दे की इस दौरान पुजारा ने ना केवल अपना 16वां टेस्ट पूरा किया है बल्कि कुछ हद तक टीम को मझधार से भी निकाल लिया है। पुजारा आउट होने वाले दिन के आखरी बल्लेबाज बने। और उनको हेजलवुड की गेंद रन चुराते समय कमिंस ने जबरदस्त थ्रो से आउट किया था। और इसके साथ ही अब पहले दिन की समाप्ति हो चुकी है।
यह भी पढ़ें- फुटबाल स्पोर्टिग लिस्बन के लिए ब्रुनो फर्नाडीज ने खाता खोला पुर्तगाल प्रीमेरिया लीगा में लिस्बन दूसरे स्थान पर
बताया जा रहा है की भारतीय गेंदबाजों को भी कंगारूओ की ओर से उसके सभी प्रमुख गेंदबाजों को दो-दो विकेट मिले हैं। और बता दे की स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर जैसे ही दिग्गजों के ना रहने के कारण अब इसको ऑस्ट्रेलिया की अब तक की कमजोर टीमों में गिना जा रहा है। लेकिन, बता दे की इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता कि कंगारूओं को भी अपनी जमीन पर खेलने का फायदा मिला है वह भी इस मैच में भी मिला।
यह भी पढ़ें- IPL 2019 जयपुर में 70 खिलाड़ियों पर लगेगी बोली 18 दिसंबर को होगी नीलामी
बतआया जा रहा है की अब सारा दारोमदार भारतीय गेंदबाजों पर ही टिका है। अगर वे कंगारूओं को बेहतर जवाब देने में कामयाब रहते है तो ये मैच ही नहीं बल्कि सारी सीरीज ही रोमांचक होने वाली है।
बता दे की अब दोनो टीमें मैच में अपने इन ग्यारह खिलाड़ियों के साथ उतर रही हैं-
ये है वह खिलाडी भारत- विराट कोहली (कप्तान), मुरली विजय, लोकेश राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा और मोहम्मद शमी
ये है वह खिलाडी ऑस्ट्रेलिया- टिम पेन (कप्तान/विकेटकीपर), एरोन फिंच, मार्कस हैरिस, उस्मान ख्वाजा, शॉन मार्श, पीटर हैंड्सकॉम्ब, ट्रेविस हेड, मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस, नाथन लॉयन, जोश हेजलवुड
India vs Australia, 1st test, Day 2, Live भारतीय टीम की ऑस्ट्रेलिया में असली परीक्षा 6 सितंबर से शुरू
Reviewed by Kishor Khatri
on
December 07, 2018
Rating:
Reviewed by Kishor Khatri
on
December 07, 2018
Rating:

No comments: