ध्यान से पढ़िए भारत की महिला ने हैंडबॉल चैंपियनशिप में सिंगापुर को मात दे दी

ध्यान से पढ़िए भारत की महिला ने हैंडबॉल चैंपियनशिप में सिंगापुर को मात दे दी 

Handball




बताया जा रहा है की एशियन सीनियर महिला हैंडबॉल चैंपियनशिप

यह भी पढ़ें-  IPL 2019 जयपुर में 70 खिलाड़ियों पर लगेगी बोली 18 दिसंबर को होगी नीलामी


latestnewsnow
updated 22:52 04-12-2018

बताया जा रहा है की 04 दिसम्बर 2018 भारत की  महिला हैंडबॉल टीम ने कुमामोटो (जापान) मे चल रही 17वीं एशियन सीनियर महिला हैंडबॉल चैंपियनशिप में मंगलवार को खेले जा चुके में अपने लीग के तीसरे मैच में सिंगापुर को अंको से 22-17 हराया। बता दे की इस मैच में बिच तक भारतीय टीम 13-07 से आगे थी।

यह भी पढ़ें- गौतम गंभीर ने किया संन्यास का ऐलान मंगलवार 4 दिसंबर को दो वर्ल्ड कप फाइनल


ध्यान से पढ़िए इससे पहले कोरिया ने भारत को 37-10 (17-05) से और चीन ने 29-12 (16-04) से भी हराया था। ध्यान से पढ़िए हैंडबाल फेडरेशन ऑफ इंडिया के महासचिव आनन्देश्वर पाण्डेय ने बताया कि चैंपियनशिप में भारतीय टीम को ग्रूप बी में चीन, कोरिया, हांगकांग व सिंगापुर के साथ ही रखा गया है। ध्यान से पढ़िए उन्होंने बताया कि बुधवार को भारतीय टीम जो की अपना अंतिम लीग मैच हांगकांग के साथ खेलेने जा रही है।

यह भी पढ़ें- फुटबाल स्पोर्टिग लिस्बन के लिए ब्रुनो फर्नाडीज ने खाता खोला पुर्तगाल प्रीमेरिया लीगा में लिस्बन दूसरे स्थान पर

ध्यान से पढ़िए भारत की महिला ने हैंडबॉल चैंपियनशिप में सिंगापुर को मात दे दी ध्यान से पढ़िए भारत की महिला ने हैंडबॉल चैंपियनशिप में सिंगापुर को मात दे दी Reviewed by Kishor Khatri on December 04, 2018 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.