IPL 2019 जयपुर में 70 खिलाड़ियों पर लगेगी बोली 18 दिसंबर को होगी नीलामी


IPL 2019 जयपुर में 70 खिलाड़ियों पर लगेगी बोली 18 दिसंबर को होगी नीलामी 


लोगो का प्रिय खेल टी 20 क्रिकेट लीग इंडियन प्रीमियर लीग के 2019 में होने वाले Edition से पहले खिलाड़ियों की नीलामी 18 दिसंबर को जयपुर में हो रही है. BCCI ने सोमवार को यह एलान में कहा की. यह नीलामी सिर्फ एक दिन की होगी.

Updated 23:44 03-12-2018

IPL 2019) की नीलामी में इस बार सिर्फ 70 खिलाड़ियों को ही जगह दी है. इनमें 50 भारत के और 20 विदेश  खिलाड़ी शामिल होंगे. 8 टीमों के पास नीलामी में बोली लगाने के लिए कुल 145 करोड़ 25 लाख रुपए की राशि उपलब्ध है. अब की बार आईपीएल की नीलामी की जगह भी बदली गई है. पहले जो नीलामी की गई थी वह बेंगलुरू में हुई थी.

​दिल्ली ने सबसे ज्यादा 13 खिलाड़ी रिलीज किए 

आईपीएल में पिछले महीने ट्रांसफर विंडो के तहत सभी टीमों ने अपने तय किए हुए खिलाड़ियों के नामों को बताया. ट्रांसफर विंडो के दौरान दिल्ली डेयरडेविल्स ने सबसे अधिकतम 13 खिलाड़ियों को बाहर करने का विचार किया है. चेन्नई सुपरकिंग्स ने सिर्फ तीन खिलाड़ियों को ही रिलीज किया है, जो अन्य सभी टीमों से बहुत ही कम है. अगर हम सभी टीमों की बात करें तो कुल टोटल 71 खिलाड़ीयो को  रिलीज कर दिया गया हैं, यानी ये अब किसी टीम के सदस्य नहीं रहैं और अगली नीलामी में शामिल भी हो सकते हैं. 2019 में IPL का अब 12वां सीजन खेला जाएगा.

युवराज और गंभीर को भी बाहर किया गया है 

IPL की इन टीमों ने सभी बड़े नामों को रिलीज भी किया है. किंग्स इलेवन पंजाब ने युवराज सिंह और दिल्ली डेयरडेविल्स ने गौतम गंभीर को ही रिलीज किया है. 2018 की नीलामी में जयदेव उनादकट के लिए 11 करोड़ 50 लाख रुपए की बोली लगाने के बाद अब राजस्थान रायल्स ने इस तेज गेंदबाजी को रिलीज कर दिया है.

IPL 2019


सनराइजर्स हैदराबाद ने चोटिल भारतीय विकेटकीपर रिद्धिमान साहा और वेस्टइंडीज के टी20 कप्तान कार्लोस ब्रेथवेट को टीम में अब नहीं रखा है. मुंबई इंडियंस ने भी जेपी डुमिनी, पैट कमिंस और मुस्तफिजुर रहमान जैसे शीर्ष अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को टीम में जगह नहीं दी है .

देश से बाहर भी हो सकती है लीग अब 

2019 में आईपीएल का शेड्यूल लोकसभा चुनाव की तारीखों से भी टकरा रहा है. बताया जा रहा है कि अगर ऐसा होता है तो 2019 आईपीएल के कुछ हिस्से या पूरे टूर्नामेंट का आयोजन भी भारत के बाहर किया जा सकता है. आईपीएल के इतिहास में भी दो बार ऐसा हो चुका है, जब लीग के सारे या कुछ अच्छे मैच देश से बाहर खेले गए थे.
IPL 2019 जयपुर में 70 खिलाड़ियों पर लगेगी बोली 18 दिसंबर को होगी नीलामी IPL 2019 जयपुर में 70 खिलाड़ियों पर लगेगी बोली 18 दिसंबर को होगी नीलामी Reviewed by Kishor Khatri on December 03, 2018 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.