गौतम गंभीर ने किया संन्यास का ऐलान मंगलवार 4 दिसंबर को दो वर्ल्ड कप फाइनल

गौतम गंभीर ने किया संन्यास का ऐलान मंगलवार 4 दिसंबर को दो वर्ल्ड कप फाइनल 


संन्यास की जानकारी को अपने फेसबुक पर दी


बताया जा रहा है की दो साल से इंटरनेशनल मैचों से बहुत दूर चल रहे गौतम गंभीर ने क्रिकेट के सारे फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है. बाएं हाथ के ओपनर गौतम गंभीर ने मंगलवार को (4 दिसंबर) को इसकी घोषणा कर दी है की गौतम गंभीर ने संन्यास की जानकारी को अपने फेसबुक पेज पर दे दी है.

यह भी पढ़ें- IPL 2019 जयपुर में 70 खिलाड़ियों पर लगेगी बोली 18 दिसंबर को होगी नीलामी



gautam gambhir


यह भी पढ़ें-  फुटबाल स्पोर्टिग लिस्बन के लिए ब्रुनो फर्नाडीज ने खाता खोला पुर्तगाल प्रीमेरिया लीगा में लिस्बन दूसरे स्थान पर



बता दे दोस्तों गौतम गंभीर कुछ दिन पहले ही 37 साल के हुए थे. टीम इंडिया में जगह नहीं बना पाने की वजह से उनके क्रिकेट भविष्य पर लगातार आए दिन लोग कुछ न कुछ सवाल पूछते रहते थे, लेकिन उन्होंने इन सभी बातों पर विराम लगा दिया. गंभीर ने 58 टेस्ट, 147 वनडे और 37 टी20 इंटरनेशनल के मैच खेले है . गंभीर ने 58 टेस्ट मैचों में भी 41.96 की औसत से 4154 रन भी बनाए है. इनमें नौ शतकीय पारी भी शामिल हैं. उन्होंने 147 वनडे मैचों में 39.68 की औसत और 11 शतकीय पारियों की मदद से भी 5238 रन बनाए है. बता दे की गंभीर से टी 20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में भी कई बार अपनी छाप छोड़ी है. उन्होंने 37 मैच में सात अर्धशतक की मदद की है और  932 रन बनाए है. इन सभी में उनका औसत 27.41 का था.

latestnewsnow
Updated 22:05 04-12-2018

भारत ने गौतम गंभीर के करियर के दौरान ही दो विश्व कप (टी 20 विश्व कप 2007, वनडे विश्व कप 2011 ) को भी जीता है. बता दे की गंभीर ने इन दोनों ही विश्व कप के फाइनल में भारत के टॉप स्कोरर रहे थे. सुना जा रहा है की गौतम गंभीर ने कहा कि ये जीवन का सबसे बड़ा ही मुश्किल फैसला था, जिसे उन्होंने अपने बड़े ही भारी मन से लिया है. उन्हें बहुत ही दिनों से लग रहा था कि इस बात का समय आ गया है. उन्होंने अपने करियर में आगे बढ़ाने वालों को मदद करने वालों को धन्यवाद दिया है.
गौतम गंभीर ने किया संन्यास का ऐलान मंगलवार 4 दिसंबर को दो वर्ल्ड कप फाइनल गौतम गंभीर ने किया संन्यास का ऐलान मंगलवार 4 दिसंबर को दो वर्ल्ड कप फाइनल Reviewed by Kishor Khatri on December 04, 2018 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.